Pepperfry के CEO अंबरीश मूर्ति का निधन

पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का लेह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कंपनी के सहसंस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है।ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है।

पेपरफ्राई के दूसरे सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट करते हुए बताया कि अंबरीश लद्दाख में थे, जहां दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ

बता दें, अंबरीश ने 2012 में आशीष शाह के साथ मुंबई में ओमनीचैनल फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी।पेपरफ्राई से पहले वह ईबे में मैनेजर थे।

Related Articles