महामृत्युंजय महाकाल का किया महारूद्राभिषेक

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में श्री बाबाधाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान -81 फीट) में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को महामृत्युंजय महाकाल का महारूद्राभिषेक हुआ। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के श्रीश्री 1008 वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज के सान्निध्य में हुए महारूद्राभिषेक के साथ ही भजनों के साथ महादेव की भक्ति की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्री बाबा धाम मंदिर सचिव महंत आदित्यपुरी राजा भैया ने बताया कि 30 जुलाई से श्री बाबाधाम मंदिर में संगीतमय श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। महामंडलेश्वर गुरू मां आनंदमयी भक्तों को 7 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक श्रीराम कथा का रसपान कराएंगी। जिसका सीधा प्रसारण भी धर्म संदेश चैनल पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा। इसी दिन रात 10 से 1 बजे तक आस्था चैनल पर कथा का प्रसारण होगा।