शख्सियत : इंदौर से आए और उज्जैन में छा गए रमेश साबू

22 मई 1948 को इंदौर में जन्में और इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा प्राप्त रमेश साबू ने 1973 में अपना कार्यक्षेत्र उज्जैन मेें बनाया। साबू एक बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी हैं। एक सफल उद्योगपति, एक समर्पित समाजसेवी और एक प्रखर प्रबोधक के रूप में आपकी पहचान है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक उद्यमी के रूप में मात्र 500 रू की पूंजी से उन्होंने नगर में बाक्स उद्योग प्रारंभ किया जिसका टर्नओवर अब 25 करोड़ रुपए वार्षिक है। राष्ट्रपति द्वारा उद्योग-रत्न अवार्ड से सम्मानित साबू उज्जैन लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष और मप्र कोरेगेटेड बाक्स संबंधी संस्था के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे एक सफल उद्योगपति ही नहीं प्रतिष्ठित समाजसेवी भी हैं।
विक्रम विवि, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि की कार्यपरिषद के वरिष्ठ सदस्य के रूप में उनका उच्च शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने जेसीज, लायंस, रोटरी, माधव क्लब आदि संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर समाजसेवा के कई उल्लेखनीय कार्य किए। वे मप्र राज्य जेसीज के प्रथम अध्यक्ष के रूप में चर्चित हुए और भारतीय जेसीज के मप्र के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लोकप्रिय भी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आपने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा आदि देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया साबू एक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कई सेमिनारों, कार्यशालाओं में आपने नेतृत्व, संप्रेषण ,जीवन प्रबंधन संबंधी प्रेरक व्याख्यान दिए हैं। उज्जैन को ऐसी शख्शियत पर गर्व है।