घट्टिया में पालतू कुत्ते ने महिला को काटा, मालिक पर केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते द्वारा महिला पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी अनुसार गुजरात के बड़ौदा निवासी आशाबेन (44) अपनी मौसी के घर घट्टिया आई हुई थीं। 26 जनवरी की सुबह जब वे घर के बाहर खड़ी थीं, तभी पड़ोस में रहने वाले भैरू डाबी ने अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया। कुत्ते ने अचानक आशाबेन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह काट लिया, जिससे उन्हें कई जगह गहरे जख्म आए हैं।
महिला की शिकायत पर घट्टिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कुत्ता मालिक भैरू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पालतू जानवरों को सार्वजनिक स्थान पर बिना सुरक्षा (चेन या रस्सी) के छोडऩा अपराध की श्रेणी में आता है।









