फिजियोथैरेपिस्ट का डंडों से सिर फोड़ा

By AV News 1

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आगर रोड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास कॉलोनी में रहने वाले फिजियोथैरेपिस्ट के साथ दो भाइयों ने डंडे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। चिमनगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है।

शिवांश सिटी में रहने वाले रवि पिता महिपाल सिंह 32 वर्ष मूल रूप से ताजखेड़ी मंदसौर का रहने वाला है। वह सांदीपनि आश्रम के सामने स्थित रामानंद आश्रम में फिजियाथैरेपिस्ट का काम करता है। रवि ने बताया कि रात में उसके घर के बाहर अर्पित पिता चंद्रशेखर और उसका भाई आर्यन गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें समझाने घर से बाहर आया तो दोनों ने डंडों से सिर फोड़ दिया। रवि को परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती कराया।

Share This Article