Advertisement

पीके ने दिल्ली वाला फ्लैट छोड़ सारी संपत्ति जनसुराज को दान

1-1 हजार मांगे, जो नहीं देगा उससे नहीं मिलूंगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बेतिया। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार का पश्चाताप करने के बाद प्रशांत किशोर ने अपना मौन तोड़ा है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा- सरकार ने 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे हैं। इन लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर वोट खरीदे। 6 महीने में महिलाओं को 2-2 लाख नहीं मिले तो एक-एक मंत्री और अफसर का घेराव करूंगा।

प्रशांत किशोर ने बिहार को बदलने के लिए जनता से एक-एक हजार रुपए की मदद मांगी है। उन्होंने कहा, जिसने हमारी मदद नहीं की, उन लोगों से मैं नहीं मिलूंगा। मैं एक साल में एक हजार मांग रहा हूं, चाहे तो ज्यादा भी दे सकते हैं। लोगों के मन में सवाल है कि 3 साल मैं बिहार में घूमा, पैसे खत्म हो गए। अब कहां से पैसे आएंगे। मैं जनता को बता दूं, मैं अगले 5 साल तक जो कमाऊंगा उसका 90 प्रतिशत पैसा जनसुराज में लगाऊंगा। पिछले 20 साल में मैंने जो भी संपत्ति अर्जित की है।

Advertisement

20 साल बाद नीतीश के पास गृह मंत्रालय नहीं
पटना। नीतीश मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया गया है। 20 साल बाद नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ दिया है। ये विभाग अब भाजपा के पास चला गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। भाजपा ने वित्त विभाग जेडीयू को दिया है। बिजेंद्र यादव ऊर्जा के साथ वित्त विभाग का जिम्मा भी देखेंगे। इसके साथ ही मंगल पांडे को फिर से स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा है। पहली बार मंत्री बनीं नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को खेल विभाग दिया गया है।

Advertisement

Related Articles