बसंत विहार श्रीराम मंदिर परिसर में पौधारोपण

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बसंत विहार विकास मंच द्वारा प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम मंदिर परिसर में 50 पौधे लगाए गए। कॉलोनी वासी द्वारा विगत पांच वर्षों में लगाए गए पौधों का रखरखाव समिति के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है।

बसंत विहार विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र परब के नेतृत्व में पौधारोपण एवं श्रमदान का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कॉलोनी वासियों के द्वारा ‘एक पौधा मां के नाम से’ में अनेक प्रकार के औषधीय पौधे पीपल, बड़, नीम, बेलपत्र गूलर, अर्जुन, अशोक, कचनार, जामुन आदि प्रकार के पौधे अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा लगाए गए।

कॉलोनी के समस्त बगीचों का रखरखाव बगीचे के आसपास रहने वाले व्यक्तियों के द्वारा निजी खर्चे पर किया जा रहा है। विशेष सहयोग हरीश घाडगे, लोकेंद्रसिंह बैस, रमेशचंद्र कुमावत, जगदीशचंद्र कुमावत, अनिल रावेरकर, जटाशंकर पांडे, अनिल देशमुख, दिनेश जैन, राज बहादुर जाटवा, एन के गर्ग, लक्ष्मी नारायण मिट्टणखेड़ी वाले, संजय नागर, दिलीपसिंह देवड़ा, गोपाल जयसवाल, उदयवीरसिंह खटाने, विजय प्रजापत, राजेंद्र पाटणकर, गोपाल महाकाल आदि उपस्थित रहे। आभार विजय गोठवाल ने माना। जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुम्भकार ने दी।

Share This Article