Monday, June 5, 2023
HomeदेशPM मोदी UJJAIN में सभा को करेंगे सम्बोधित

PM मोदी UJJAIN में सभा को करेंगे सम्बोधित

मोदी की विवि मैदान पर आम सभा

उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण लोकार्पण के लिए आने वाले पीएम मोदी की विक्रम विवि मैदान पर आमसभा होगी। जिसमें लाखो लोगो के आने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए खासे इंतजाम किये जा रहे है।महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।पीएम महाकाल मंदिर में दर्शन और लोकार्पण के बाद उज्जैन में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे .

752 करोड़ रुपए से चल रहा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के कार्य के प्रथम फेज में महाकाल पथ , रूद्र सागर को सीवर से मुक्त कर सुन्दर बनाना सहित विश्राम धाम के कार्य पूरे हो जाएंगे।

पीएम सम्भवतः 15 या 16 जून को उज्जैन पहुंच कर प्रथम फेज कार्यों का लोकार्पण कर श्रद्धालुओं को सौगात देंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!