PM मोदी की अपील..हर घर पर तिरंगा जरूर फहराएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘ये साल पूरे देश के लिए बहुत खास है। इस वर्ष देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं।

ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है। 31 जुलाई यानी आज ही के दिन, हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं।

मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।’ पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया। साथ ही देशवासियो से अपील की कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी अपने इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल पर भी तिरंगा लगाएं।

Related Articles