आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर वेद पुराणों का भी अध्ययन करेंगे विद्यार्थी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रदेश में 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू हो गए है। कॉलेज आईआईटी आईआईएम की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इन कॉलेजों में विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा हासिल कर सकेंगे। रविवार को प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर से कॉलेजों का शुभारंभ किया। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में रोजगार देने वाले विषय लॉजिस्टिक, हवाई जहाज से संबंधित कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मार्केटिंग को पढ़ाने पर फोकस रहेगा। साथ ही, युवा पीढ़ी को वेद, उपनिषद, पुराण भी पढऩे को मिलेंगे। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। विद्यार्थी एक रुपए रोज के किराये पर बस से रोज कॉलेज आ-जा सकेंगे। इन कॉलेजों में सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से 8 स्किल बेस्ड ग्रेजुएशन कोर्स शुरू होंगे।
आईआईटी से होगा एमओयू, कोर्स चलेंगे
कॉलेज में एनसीटीई से परमिशन मिलने पर बीएड पाठ्यक्रम शुरू होगा। वहीं, आईआईटी दिल्ली से एमओयू के आधार पर सभी कॉलेज में दो सर्टिफिकेट कोर्स (90 घंटे के ऑनलाइन) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विद एआई संचालित किए जाएंगे।
हर कॉलेज को 40 लाख दिए, 336 करोड़ होंगे खर्च
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, भवन विस्तार, लैब उपकरण, लाइब्रेरी, खेल सुविधा, फर्नीचर के लिए 336 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को 40 लाख रुपए प्रति महाविद्यालय देकर कैंपस डेवलपमेंट करने की मंजूरी दी गई है। इससे पुताई, मरम्मत, एंट्री गेट पर साइनेज और गार्डन की हरियाली का कार्य किया जाएगा।
उज्जैन में माधव कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। इसका शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुयख्मंत्री अमित शाह ने इंदौर से वर्चुअली किया गया। उज्जैन के श्री राम जनार्दन मन्दिर के समीप शासकीय माधव महाविद्यालय में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, विवेक जोशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप दीपन कर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने दो विद्यार्थी बस सेवा का भी शुभारम्भ किया। अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में विद्या वन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सत्यनारायण खोईवाल,जगदीश पांचाल, ओम जैन, विजय अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.अणिजुवाल, संस्था की प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ.जफर मेहमूद ने किया।
यह भी होगा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से शिक्षण सामग्री उपलब्ध होगी।
कॉलेजों में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ’ की स्थापना की जा रही है।
उत्कृष्ट, गुणवत्तापरक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी।
कॉलेज में मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के काउन्टर पर अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें समस्त विद्यार्थियों तथा आमजन के लिए 40 प्रतिशत रियायती दर पर उपलब्ध रहेंगी।
खेलकूद, युवा उत्सव तथा शैक्षेणेत्तर गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित किया जाएगा।
कॉलेज के विद्यार्थियों को बस सेवा की सुविधा मिलेगी। संभागीय मुख्यालय पर मौजूद कॉलेज के लिये 2 बस एवं जिला मुख्यालयों के कॉलेज के लिये एक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
कृषि और पर्यटन के पाठ्यक्रम भी
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसमें कृषि और पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। बीएससी कृषि (एग्रीकल्चर) कोर्स शुरू होंगे। प्रदेश में ड्रोन नीति निर्माण पर पढ़ाई कराई जाएगी।
कैंपस में विद्या वन विकसित होंगे
उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पर्यावरण संरक्षण और सघन पौधरोपण के लिए विद्या वन विकसित किए जाएंगे। विद्या वन में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों द्वार पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए भूमि चिह्नित कर फ्लैक्स लगाने और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का इंतजाम करने को कहा है। यहां करंज, नीम, मौलश्री, पीपल, गुलर, इमली, महुआ और फलदार देसी प्रजाति के पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।
आठ पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के 6 सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से 8 एप्रेन्टिशिप एम्बेडेड (स्किल आधारित) स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किये गये है। स्किल आधारित 8 पाठ्यक्रम बी. कॉम लॉजिस्टिक, बी. कॉम. ई-कॉम ऑपरेशन, बी. कॉम इन रिटेल ऑपरेशन, बी.कॉम. वी.एफ.एस. आई, बी.एससी इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बी. एससी मार्केटिंग एण्ड सेल्स (फार्मा एण्ड मेड टेक), बी.एससी फार्मासियूटिकल मैन्यूफेक्चरिंग एण्ड क्वालिटी और बी. कॉम ह्यूमेन रिसोर्स ऑपरेशन फॉर एम.ई.पी.एस.सी. शामिल किये गये है। एन.सी.टी.ई. से अनुमति प्राप्त होने पर प्रदेश के सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बी.एड. पाठ्यक्रम भी आरम्भ किया जाएगा। एविएशन सेक्टर स्किल कांउसिल के माध्यम से 03 से 04 माह के 07 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।