PM मोदी आज किसान योजना की 16वीं किस्त करेंगे जारी

By AV NEWS

ऐसे चेक करें स्टेटस

देश भर के करोड़ों किसान लाभार्थियों को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है. पीएम नरेन्द्र मोदीआज देश के करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. बता दें कि आज यानी बुधवार को सरकार किसानों ने बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेगी.

Kप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये का फायदा दिया जाता है। सरकार की तरफ से सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली इस रकम को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रांसफर किया जाता है। किसानों को कुल 6000 रुपये का फायदा 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में मिलता है। इस बार PM Kisan की 16वीं किस्त जारी की जानी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है.

कैसे चेक करें स्टेटस

आपको पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा।

अब आप Farmers Corner को सेलेक्ट करें।

इसके बाद ई-केवाईसी पर क्लिक करें।

अब OTP based e-KYC पर जाएं और आधार नंबर दर्ज करें।

इसके बाद आपको स्क्रीन पर ई-केवाईसी का स्टेट्स शो होगा।

Share This Article