गंगा पर बने 6 लेन पुल का PM मोदी ने किया उद्घाटन

बिहार का इंतजार खत्म हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज गंगा पर बने एशिया के सबसे चौड़े 6-लेन औंटा-सिमरिया पुल (Aunta-Simaria bridge) का उद्घाटन किया. 1.86 किलोमीटर लंबे और 1,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी 100 किलोमीटर तक घटा देगा. नेशनल हाइवे-31 पर बना यह पुल यात्रा को आसान बनाने के साथ ही व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह नया पुल पुराने और जर्जर हो चुके राजेंद्र सेतु के बगल में बनाया गया है. पुराना पुल दशकों से इस इलाके की लाइफलाइन था. साल 1959 में बने इस पुराने पुल पर अब भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है. नए औंटा-सिमरिया पुल से अब भारी वाहनों को 100 किमी से अधिक का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.
नए औंटा-सिमरिया ब्रिज की खासियतें
लागत और लंबाई:1,870 करोड़ से अधिक की लागत से बने इस पुल की लंबाई 1.86 किमीटर है. इसे भारत का सबसे चौड़ा एक्स्ट्राडॉस केबल-स्टेयड ब्रिज बताया जा रहा है.
चौड़ाई:इसकी चौड़ाई 34 मीटर है, जो इसे एशिया का सबसे चौड़ा छह-लेन वाला पुल बनाती है.
एडवांस इंजीनियरिंग:यह पुल बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में बना है, लेकिन आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक ‘एक्स्ट्राडॉस’ का उपयोग करके इसे मजबूती से बनाया गया है.