Advertisement

PM मोदी ने किया देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (17 अगस्त) को देश के पहले 8 लेन एलिवेटेड हाईवे की शुरुआत की। गुरुग्राम से दिल्ली IGI एयरपोर्ट को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का भी उद्घाटन इस मौके पर हुआ।करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इन प्रोजेक्ट्स से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को ऐसा विकास मॉडल बनाना है, जिससे पूरी दुनिया महसूस कर सके कि यह विकसित भारत की राजधानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने दिल्ली को अव्यवस्थित कर दिया और अब भाजपा की नई सरकार इसे सुधारने में जुटी है।कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का दौरा किया और यहां काम करने वाले मजदूरों से बातचीत कर उनके अनुभव जाने। इसके अलावा अधिकारियों से प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली।

दिल्ली के रोहिणी से बक्करवाला तक पीएम मोदी ने रोड शो किया और रास्ते में खड़े लोगों का अभिवादन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे

Advertisement

Related Articles