पीएम मोदी ने काशी में 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार केा काशी में २००० करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। बतौर पीएम यह उनका ५१वां काशी दौरा था। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी की। उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ योगी और अन्य मंत्रियों ने मोदी किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीएम करीब 2 घंटे वाराणसी में रहे। उनकी जनसभा से एक घंटे पहले वाराणसी में झमाझम बारिश शुरू हुई थी। बावजूद हजारों समर्थक भीगते हुए सभास्थल पहुंचे। यहां 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में स्टूडेंट भी पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर खास सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। खासकर काली शर्ट कपड़े पहनकर आए लोगों को सभा स्थल से बाहर भेज दिया गया। सपा नेता अजय फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस ने मुझे घर से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस चौकी पर बैठाया गया है। अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक को भी हाउस अरेस्ट किया गया।