Advertisement

झाबुआ पहुंचे PM मोदी, 7500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के झाबुआ में हैं। सभास्थल पर रोड शो के लिए गैलरी बनाई गई है। PM ने यहां रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया।इससे पहले उन्होंने 7550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे हैं। वहीं विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी वशिेष रथ पर सवार होकर सभा स्‍थल पर पहुंचे। जहां लोगों ने मोदी-मोदी ने नारे लगाकर उनका स्‍वागत किया.

वहीं कार्यक्रम से पूर्व पीएम मोदी ने जनजातीय महासम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।

Advertisement

यह मुख्य सौगात दी पीएम ने

खरगोन में टंट्या मामा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा , जिससे खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर व आलीराजपुर जुड़ेंगे।

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग 7520 के उज्जैन-देवास खंड पर 41.42 किमी का 1025 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।

राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के हरदा-बैतूल मार्ग पर 30 किमी का 893.08 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।

राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी उज्जैन-झालावाड़ 133.50 किमी का 498 करोड़ की लागत से निर्माण।

दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 244.50 किमी का 1189.5 करोड़ रुपये लागत से निर्माण।

राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के हरदा-बैतूल खंड के चिचोली-बैतूल फोरलेन 40.248 किमी का 947.29 करोड़ रुपये लागत से निर्माण ।

दोहरीकरण परियोजना

प्रधानमंत्री 604 करोड़ रुपये की इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास ।

रतलाम रेलवे के 27.15 करोड़ रुपये से होने वाले पुनर्विकास के तहत 12 मीटर चौड़े ओवर ब्रिज का निर्माण होगा।

25.18 करोड़ रुपये में मेघनगर रेलवे स्टेशन का विकास होगा।

वाटर परियोजना के तहत रतलाम-धार के 1011 गांव को पानी मिलेगा।

27 करोड़ की झाबुआ के सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण।

51 किमी लंबी व 2137 करोड़ की बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण।

236.82 करोड़ की इटारासी नार्थ साउथ ग्रेड सेपेटर का लोकार्पण