Advertisement

PM मोदी 7 साल बाद जॉर्डन पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन देशों के दौरे में पहले पड़ाव में जॉर्डन पहुंचे चुके है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत जॉर्डन की राजधानी अम्मन में प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर किया. भारत इस दौरे के जरिए अपने भरोसेमंद साझेदारों के साथ राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है. जॉर्डन और इथियोपिया में पीएम मोदी यह पहली द्विपक्षीय यात्रा हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कूटनीतिक संबंधो के 75 साल होने पर खास-

 

पीएम मोदी जॉर्डन में किंग अब्दुल्ला द्वितीय से आमने-सामने बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में यह यात्रा विशेष मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग पर फोकस रहेगा. दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी और किंग अब्दुल्ला भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसमें दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी शामिल होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी जॉर्डन में बसे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

Ethiopia-OmanVisit: इथियोपिया के बाद ओमान जाएंगें पीएम-

जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया दौरे पर जाएंगे. वे प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. भारत इस यात्रा के से अफ्रीका में लंबे समय के लिए अपनी भूमिका को मजबूत करना चाहता है. दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 से 18 दिसंबर तक ओमान जाएंगे. भारत और ओमान के कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर खास ध्यान रहेगा.

Advertisement

Related Articles