PM MODI मोदी MP के श्री आनंदपुर धाम पहुंचे

By AV NEWS 5

कहा- सभी समस्याओं का समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे। पीएम मोदी के आगमन से धाम में विशेष सुरक्षा और भव्य तैयारियां की गई थीं।श्री आनंदपुर धाम संत श्री संतोषदास महाराज की तपोस्थली रही है, जो नर्मदांचल क्षेत्र में एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है। यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देशभर से दर्शन के लिए आते हैं। पीएम मोदी ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और संत समाज से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भौतिक उन्नति के बीच मानवता के लिए युद्ध, संघर्ष और मानवीय मूल्यों से जुड़ी कई चिंताएं हमारे सामने हैं। इनकी जड़ में क्या है। इनकी जड़ में अपने और पराए की मानसिकता है। ये मानसिकता मानव से मानव को दूर करती है। आज विश्व भी सोच रहा है कि इनका समाधान कहां मिलेगा। इनका समाधान अद्वैत के विचार में मिलेगा। अद्वैत यानी यहां कोई द्वैत नहीं है।

आध्यात्मिकता और संस्कृति का संदेश

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत की आध्यात्मिक धरोहर ही हमारी आत्मा है। ऐसे स्थलों पर आकर मन को शांति मिलती है और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने भारत के संत परंपरा और ऋषि-परंपरा को देश की मूल जड़ों से जोड़ा और युवाओं को भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने का संदेश दिया।

स्थानीय जनसमूह में उत्साह

पीएम मोदी के आगमन की खबर से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही सड़कों के किनारे भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए जुट गए थे। बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने हाथों में तिरंगे लेकर पीएम का स्वागत किया।

विकास योजनाओं पर चर्चा

इस आध्यात्मिक दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय प्रशासन और नेताओं से खंडवा ज़िले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने नर्मदा नदी संरक्षण अभियान, क्षेत्रीय सड़कों के विकास और कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पीएम के दौरे को देखते हुए NSG और SPG की टीमों ने क्षेत्र की सुरक्षा की कमान संभाली थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था थी। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और आम लोगों के लिए दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाया गया।

धाम से आत्मिक शक्ति का संचार

पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि एक आत्मिक यात्रा के रूप में देखा गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ऐसे स्थलों पर आकर उन्हें भारत की आत्मा का साक्षात्कार होता है और यह ऊर्जा उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *