सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटे भारत PM मोदी

By AV NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर बुधवार सुबह वापस लौट आए हैं। मोदी मंगलवार को ही सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के न्योते पर दो दिन के सऊदी दौरे पर पहुंचे थे।23 अप्रैल की सुबह वह वापस दिल्ली लौट आए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी.मोदी दो दिनों की सऊदी यात्रा पर थे. एएनआई ने बताया कि बुधवार की सुबह पौने 7 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम के वापस आने के बाद बुधवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक होने की संभावना है.

उन्हें आज स्टेट डिनर में शामिल होना था और इसके बाद आज वो एक फैक्ट्री में भारतीय कामगारों से मिलने वाले थे, लेकिन कश्मीर हमले की वजह से उनका यह प्रोग्राम बीच में रद्द कर दिया गया।उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मोदी आज केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में लेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *