ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले-भारत किसानों के हितों से कभी नहीं करेगा समझौता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत झुकने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए कहा, “हमारे लिए, हमारे किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।” उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इसके लिए मुझे बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए, हमारे किसानों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है कि इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन मैं तैयार हूं। मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए – आज, भारत तैयार है। हम किसानों की आय बढ़ाने और आजीविका के नए स्रोत बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिका या ट्रंप का नाम नहीं लिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि उन्हें इस तरह के कदम उठाने और स्टैंड की कीमत चुकाने का एहसास है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने भारत पर पहले से घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है। यह शुल्क रूस के साथ तेल की खरीददारी के कारण लगाया गया है। इसके साथ ही भारत पर लगाया गया कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।
वहीं टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार का जबरदस्त विरोध हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी टैरिफ को ‘ब्लैकमेल’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ अमेरिकी सरकार का भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास है, जिसका विपक्ष पूरजोर विरोध करता है। प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।