Advertisement

पीएम सूर्य घर योजना:उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट से अधिक के सोलर प्लांट लेने पर 78 हजार रुपये सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना, घरों को मुफ्त बिजली देने का उद्देश्य

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:यदि किसी उपभोक्ता के द्वारा तीन किलोवाट या उससे अधिक का सोलर प्लांट लिया जाता है तो उसको 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। दरअसल विद्युत कंपनी द्वारा भारत सरकार की पीएम सूर्य घर योजना से उपभोक्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इस नई योजना में अब एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार एवं तीन या उससे अधिक के सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

 

केंद्र सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट सोलर संयत्र लगाने पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट सोलर संयत्र लगाने पर 60 हजार रुपए तथा तीन किलोवाट या उससे ऊपर के सोलर संयत्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इसके लिए देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोडऩे का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

Advertisement

पहले से बढ़ा दी गई है सब्सिडी

बता दें कि दिसंबर 2023 की स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा प्रति किलोवाट 14 हजार 588 रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। जो कि जनवरी-2024 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो किलोवाट तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई है।

Advertisement

इस तरह दिसंबर की तुलना में 13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवाट तक के सौर संयत्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36 हजार रुपए के स्थान पर अब उपभोक्ता को 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ देकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। पीएम सूर्य घर योजना से जुडऩे पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभ ले सकते हैं।

Related Articles