Advertisement

सवैया सम्राट सिकरवार की स्मृति में कवि सम्मेलन

वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार अकेला को 25 हजार रुपए की सम्मान निधि भेंट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आशु कवि अकेला को सम्मानित करते कलेक्टर, एसपी और निगम अध्यक्ष यादव।

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहीद पार्क के अभिव्यक्ति मंच पर बुधवार रात सवैया सम्राट दुलेसिंह सिकरवार की स्मृति में मप्र संस्कृति विभाग के सौजन्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। पत्रकारिता और काव्य के क्षेत्र में योगदान के लिए देश के लोकप्रिय आशु कवि नरेंद्रसिंह अकेला को दुलेसिंह सिकरवार सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल-श्रीफल और 25 हजार की सम्मान निधि भेंट की गई।

Advertisement

कवि सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेशसिंह कुशवाह ने बताया कि अध्यक्षता कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि राजेंद्र आगाज, विशेष अतिथि नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव और एसपी प्रदीप शर्मा थे। फिरोजाबाद के पूर्व सांसद ओमपालसिंह निडर ने एक घंटे तक देश के हालात और भविष्य को रेखांकित करते हुए शानदार धनाक्षरी छंद सुनाए। मैनपुरी के ओजस्वी कवि राम भदावर ने युवा शक्ति को जगाने के लिए ओज का रसपान कराया। प्रयागराज के व्यंग्यकार नजर इलाहाबादी ने खूब गुदगुदाया।

पश्चिम बंगाल के डॉ. कर्णसिंह जैन ने छंदों से रंग जमाया। नरेंद्रसिंह अकेला ने उन्हें बंगाल के लिए चार पंक्ति समर्पित करते हुए कहा कि यह पंक्तियां वहां तक जरूर पहुंचे। उन्होंने कहा, राजनीति में भी सिरमौर न बनने देंगे, देश में और कोई ठोर न बनने देंगे, राम के नाम से नफरत है ये समझ लेना, तेरे बंगाल को लाहौर न बनने देंगे। इस अवसर पर रईस पानबिहारी, गुजरात भुज से आईं मोनिका हठीला, उज्जैन के व्यंग्यकार दिनेश दिग्गज ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।

Advertisement

कवि सम्मेलन के संचालक सतीश सागर ने पैरोड़ी और मुक्तकों से सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। आयोजन समिति के श्यामसिंंह सिकरवार ने बताया समिति ने पूर्व आईजी डॉ. रमणसिंह सिकरवार, नरेश शर्मा और पूर्व पार्षद व जोन अध्यक्ष रामसिंह सिकरवार का स्वागत किया। सम्मेलन में चरणसिंह सिकरवार, भंवरसिंह सिकरवार, राजेशसिंह सिकरवार, संजीव सिंह, बलवंत सिंह, अमयसिंह ठाकुर, शिवम बैस, संजय ठाकुर, सेजमल कछवाय, निरुक्त भार्गव आदि मौजूद थे।

Related Articles