पुलिस की कार्रवाई… लुटेरी गैंग की महिला सरगना जयपुर से धराई

घटना के दिन से थी फरार, 5 हजार रुपए का इनाम भी था घोषित, फरारी काटने के लिए शादी की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी गैंग की महिला सरगना को भाटपचलाना पुलिस ने जयपुर से पकड़ा है। उस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वह घटना वाले दिन से फरार थी जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
दरअसल, 22 अगस्त को फरियादी रतनलाल पिता रमेशचंद्र सेन निवासी ग्राम खरसौदकलां ने थाना भाटपचलाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने बेटे जितेंद्र सेन की शादी के लिए युवती की तलाश कर रहे थे। इसी बीच खाचरौद निवासी विष्णुबाई पति रामचंद्र धाकड़ से उनकी मुलाकात हुई। विष्णुबाई ने जितेंद्र की शादी के लिए नेहा (वास्तविक नाम पूजा) नामक युवती दिखाई और उसे नागदा का रहने वाला बताया।
नेहा की शादी के लिए उसके परिजनों ने 1.50 लाख रुपए मांगे। इस पर रतनलाल ने अपने परिचित से उधार लेकर रुपए दे दिए। विष्णुबाई, उसका पति रामचंद्र धाकड़, नेहा की मौसी आशाबाई पिता मोहनलाल, नेहा उर्फ पूजा का पति विनोद और जस्सू उर्फ राजू ने रुपए लेकर नेहा को रतनलाल के साथ रवाना कर दिया। परिजनों ने 14 अगस्त को गांव के मंदिर मेें नेहा की शादी जितेंद्र सेन से करवा दी। 7 दिन बाद 21 अगस्त को नेहा रफूचक्कर हो गई।
तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो जितेंद्र और उसके परिजनों को ठगी का पता चला जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर उसी दिन दबिश देकर आरोपी रामचंद्र, जस्सू, विष्णुबाई एवं पूजा उर्फ नेहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार रुपए जब्त कर लिए थे। शेष राशि इस लुटेरी गैंग की सरगना फरार आशाबाई एवं विनोद के पास थी जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर जयपुर से गिरफ्तार किया। एक आरोपी विनोद अब भी फरार है।
जयपुर में शादी की और वहीं रहने लगी
टीआई सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि गैंग की सरगना आशाबाई ने फरारी काटने के लिए जयपुर में एक शख्स से शादी कर ली और उसी के घर में रहने लगी। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि उस शख्स से भी आशाबाई ने 1.50 लाख रुपए ले लिए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।









