Advertisement

पूर्व विधायक चौहान के साथ हुई मारपीट के वीडियो को बार-बार देख रही है पुलिस

एक फुटेज में दिखा लहराता हुआ हाथ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। महिदपुर के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। इधर कांगे्रस इस बात पर अड़ी है कि उनके जिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दोषी बना कर एफआईआर की गई है उनके नाम हटाए जाएं। उधर पुलिस भी वीडियो देख कर यह खुलासा करना चाहती है कि हमलावर कौन-कौन हैं। इसी बीच एक वीडियो का फुटेज सामने आया है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक को करना है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक चौहान के साथ उस समय धक्का-मुक्की और हमला हुआ जब वे स्वागत मंच से नीचे उतर गए थे। पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें एक युवक चौहन के पीछे है। उसका दांया हाथ उठा हुआ है। हाथ की मुद्रा आक्रमण शैली में है। इस युवक का नाम सौदान सिंह है जो झारड़ा के गांव सावन का रहने वाला है। यह भाजपा कार्यकर्ता है। इसका नाम भी एफआईआर में शामिल है।

Advertisement

पुलिस ने तीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन अभी जांच ही चल रही है। किसी की गिरफ्तारी के समाचार नहीं हैं। गौरतलब है कि एफआईआर में कांग्रेसियों के नाम शामिल होने के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदर्शन कर चुकी है। पुलिस का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जो पूरा हो चुका है।

अभी तक कांग्रेस की ओर से इस मामले में नगर अध्यक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस का यह कहना जरूर है कि मामले की जांच की जा रही है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नाम हटाती है या नहीं। यदि नाम नहीं हटते हैं तो कांग्रेस का रुख क्या रहेगा यह भविष्य के गर्भ में है।

Advertisement

Related Articles