Advertisement

रिटायर निगमकर्मी की हत्या करने वाले पोतों को निम्बाहेड़ा से पकड़कर लाई पुलिस

रुपयों के लालच में दोनों ने दादा की हत्या कर दी थी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। हरसिद्धी मंदिर के पीछे योगीपुरा में रहने वाले रिटायर्ड निगमकर्मी की उसके पोतों ने रुपयों के लालच में हत्या कर दी और सोने चांदी के आभूषण लेकर भाग गये जिन्हें चैकिंग के दौरान निम्बाहेड़ा राजस्थान पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने दादा की हत्या करना कबूला। महाकाल पुलिस दोनों पोतों को पकड़कर चोरी के आभूषण सहित उज्जैन लेकर आई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल पिता दुलीचंद 64 वर्ष निवासी हरसिद्धी मंदिर के पीछे रामद्वारा के पास नगर निगम का रिटायर कर्मचारी था और अकेला रहता था। शुक्रवार दोपहर मोहनलाल के समधी रमेश पिता भागीरथ शर्मा 59 वर्ष निवासी बंशी का बाड़ा जयसिंहपुरा ने सूचना दी कि मोहनलाल की खून से लथपथ लाश घर में पड़ी है। मोहनलाल के पुत्र राजेश शर्मा ने फोन पर रमेश को घर जाकर पिता को देखने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया व जांच शुरू की।

Advertisement

उसी दौरान निम्बाहेड़ा राजस्थान पुलिस से सूचना मिली कि चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक दिलखुश प्रजापत और बालकृष्ण प्रजापत को सोने चांदी के आभूषण के साथ पकड़ाने पर चोरी की शंका में गिरफ्तार किया है। उक्त युवकों ने निम्बाहेड़ा पुलिस को बताया कि हम उज्जैन में रहने वाले दादा की हत्या कर आभूषण लेकर बाइक से भीलवाड़ा जा रहे थे। इस पर महाकाल थाने की पुलिस की टीम को निम्बाहेड़ा रवाना किया गया जहां से पुलिस दोनों पोतों को आभूषण के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ शुरू की।

दूसरी पत्नी के पोते हैं दोनों आरोपी

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मोहनलाल की पहली पत्नी की 30 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी उसके बाद मोहनलाल ने कोयलीबाई प्रजापत से लव मैरीज कर ली थी। कोयली बाई पहले पति को छोड़ चुकी थी और पहले पति से उसका पुत्र था उसी पुत्र के दोनों आरोपी बेटे हैं जो भीलवाड़ा में रहते हैं।

सावन में आये थे दोनों

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलखुश और बालकृष्ण सावन माह शुरू होने के पहले उज्जैन आये थे और हरसिद्धी मंदिर क्षेत्र में गुटखा, पाउच व अन्य खाद्य सामग्री की दुकान भी संचालित कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक पोता 11 वीं का छात्र है जबकि दूसरा भीलवाड़ा की फैक्ट्री में काम करता था।

Related Articles