शाजापुर से पिकअप में भरकर ला रहे थे गोवंश पुलिस ने इंदौर के तीन तस्करों को धरदबोचा

गाड़ी से मुक्त करवाए तीन केड़े, वाहन जब्त किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शाजापुर से बोलेरो पिकअप में गोवंश को तराना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुक्त करवाया और तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए वाहन जब्त किया है गोवंश की कीमत 4 लाख रुपए है। पुलिस शुक्रवार दोपहर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बोलेरो पिकअप मे अवैध रूप से मवेशी भरकर शाजापुर से मक्सी की ओर ले जाए जा रहे है। इसके बाद पुलिस एबी रोड टोल के पास पहुंची। जैसे ही वहां से बोलेरो ेपिकअप गुजरी तो पुलिस ने पीछा कर उसकी घेराबंदी कर उसे रोका और तलाशी ली तो उसमें क्रूरतापूर्वक भरे गए गाय के तीन बछड़े (केड़े) मिले। उन्हें वध करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
गाड़ी में तीन लोग सवार थे, पूछताछ में जिन्होंने अपना नाम चेतन पिता अंबाराम खिंची निवासी तारिया सरवटे नगर, इंदौर, आशीष पिता कमल मुंगिया और कमल पिता बाबूलाल मुंगिया दोनों निवासी ग्राम पटाड़ी बरोठा देवास हालमुकाम भवानीनगर, इंदौर बताया। इसके बाद पुलिस ने तीनों केड़ों को मुक्त करवाते हुए वाहन जब्त किया।
इनका कहना
पकड़े गए तीनों आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है, उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
– रामनारायण सिंह भदौरिया
टीआई, थाना तराना









