अनाज मंडी में चायना डोर बेचने के लिए खड़े थे तीन युवक, पुलिस ने धरदबोचा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। प्रतिबंधित चायना डोर बेचकर लोगों की जान को खतरे में डालने वाले तीन युवकों को चिमनगंज मंडी पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से चायनीज मांझे के 23 गट्टे जब्त किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, चायना डोर को बेचने, भंडारण और इससे पतंगबाजी करने पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके चोरी-छुपे मौत की डोर को बेच रहे हैं। इसी कड़ी में चिमनगंज मंडी पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अनाज मंडी के अंदर तीन युवक अवैध तरीके से चाइना डोर बेचने के लिए खड़े हैं। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची और तीनों को युवक को पकड़ा जिनके पास से तलाशी में २३ गट्टे मिले जिन्हें जब्त किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हर्ष पिता सरदार सिंह चौहान (19) निवासी ग्राम चंदूखेड़ी, श्रवण पिता रामेश्वर आंजना (19) निवासी ग्राम असलाना, दोनों थाना चिंतामण और अमरीश पिता राकेश सिसोदिया (19) निवासी जान शाहपुरा, केडी गेट थाना जीवाजीगंज बताया। इसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया।

नीलगंगा पुलिस भी कर चुकी कार्रवाई
नीलगंगा पुलिस ने भी 14 दिसंबर को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नाबालिग सहित पांच युवकों को प्रतिबंधित चायना डोर बेचते पकड़ा था। इनके पास से 47 गट्टे जब्त किए गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ४ युवकों को जेल भेज दिया था और नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया था।
महाकाल पुलिस भी कर रही सर्चिंग
चायना डोर को लेकर महाकाल पुलिस भी समय-समय पर सर्चिंग अभियान चला रही है। पिछले दिनों पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र में पतंग दुकानों और घरों की छतों पर पहुंचकर सर्चिंग की थी लेकिन चायना डोर नहीं मिली थी। पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी थी कि यदि चायना डोर बेची तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।









