तीन सौ कलाकारों का पुलिस बैंड भगवान महाकाल को सलामी देकर सवारी में चलेगा

सीएम के निर्देश पर दिया है भोपाल में प्रशिक्षण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में इस बार तीन सौ कलाकारों का पुलिस बैंड बाबा को सलामी देगा। यही बैंड सवारी में सबसे आगे होगा। व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि बाबा की सवारी को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। उन्हीं के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस बैंड के सभी कलाकारों को मुख्यालय में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया है। करीब एक सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद टीम आज शाम तक उज्जैन पहुंच जाएगी।
इसमें क्लोरोनेट, सेक्सेफोन, पडग़म, ट्रपपिट, ट्राम्ब यूफोनियम, ढोल, झांझ, बेस और अन्य वाद्य यंत्र रहेंगे। भजन और राष्ट्रीय गीत बजाते हुए जब तीन सौ कलाकार चलेंगे तब सवारी का आनंद कुछ और ही होगा। उन्होंने बताया कि बैरिकेड्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। यातायात व्यवस्था वही रहेगी। पिछली बार गलियों में निगरानी नहीं हो सकी थी, इस बार ऐसा नहीं होगा।
3 रस्सा पार्टी रहेंगी
सीएसपी राहुल देशमुख (आईपीएस) ने बताया ३ रस्सापार्टी रहेंगी। कौन-कौन रहेगा, यह तय कर लिया है। रस्से में आम लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। चोरों और जेबकतरों पर पूरी नजर रहेगी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इनकी गैंग को पकडऩा है। सभी पकड़ में आ जाएंगे।