उज्जैन। पार्टनर की रिपोर्ट पर धोखाधडी के मामले में भैरवगढ जेल में बंद फर्जी डॉक्टर को माधव नगर थाना पुलिस एक दिन की रिमाण्ड पर लेकर आई और उसके क्लिनिक से उपचार संबंधी कागजात जब्त किये। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि स्वयं को डॉक्टर बताने वाले अरूण सिन्हा को केन्द्रीय जेल भैरवगढ से एक दिन की रिमाण्ड पर लेकर आये थे। उसके खिलाफ 3 मरीजों ने उपचार के नाम पर लाखों रूपये ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसी के चलते उसे जेल से रिमाण्ड पर लाकर उसके प्रियदर्शनी चौराहा स्थित बंद पडे क्लिनिक ले जाकर उपचार संबंधी कागजात जब्त किये हैं। अरुण सिन्हा के खिलाफ नागझिरी थाने में उसके पार्टनरी सुरेश चौधरी ने केस दर्ज कराया था जिसके अंतर्गत पुलिस ने उसे गिरफतार कर जेल भेजा था, जबकि माधवनगर थाने में अरूण सिन्हा के खिलाफ गलत उपचार कर मरीजों के परिजनों से लाखों रूपये ऐंठने के केस की विवेचना जारी है।