पुलिस कप्तान का आदेश, सड़कों पर एक्शन में ‘वर्दीवाले’ को देख ठिठक गए शहरवासी

रोटेशन में बदलेगी चैकिंग पॉइंट…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्राइम पर लगाम के लिए शहर में तीन स्थानों पर तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे 54 पुलिसकर्मी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बुधवार शाम सड़कों पर जब पुलिस एक्शन में नजर आई तो वहां से गुजरने वाले एकाएक ठिठक गए।किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। पुलिस भी सभी पर बारीकी से नजर रख रही थी।दरअसल, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बुधवार शाम देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च के सामने, इंदौर रोड स्थित प्रशांति धाम और कोयला फाटक पर चैकिंग पॉइंट लगाए गए।

हर पॉइंट पर 6 पुलिसकर्मी तैनात थे जिसमें एक-एक सशस्त्र जवान भी शामिल थे। सड़कों पर खाकी वर्दीवालों को एक्शन में देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी ठिठक गए। कुछ ने रुककर जानने की कोशिश की क्या हो रहा है लेकिन पुलिस ने उन्हें भीड़ नहीं लगाने की बात कहते हुए रवाना कर दिया।

हर दिन बदलेंगे चैकिंग पॉइंट

शहर में रोज अलग-अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। बुधवार को इंदौर रोड स्थित प्रशांति धाम, देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च और कोयला फाटक पर पॉइंट लगाए गए। गुरुवार को इन्हें बदल दिया जाएगा। इसी तरह आने वाले दिनों में भी रोटेशन के मुताबिक चैकिंग पॉइंट्स बदलते रहेंगे।

तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी चैकिंग करेंगे

शराब पीकर वाहन चलाने वालों, चाकूबाजों, नशे के सौदागरों और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए चैकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। तीन शिफ्ट में 24 घंटे पुलिसकर्मी यहां चैकिंग करेंगे लेकिन प्रतिदिन इन पॉइंट्स का स्थान बदल जाएगा।
प्रदीप शर्मा, एसपी

तीन शिफ्ट में तैनात रहेंगे 54 पुलिसकर्मी

शहर में तीन चैकिंग पॉइंट पर बनाए गए हैं जहां 54 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। हर चैकिंग पॉइंट पर 6  पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस तरह एक बार में तीन चैकिंग पॉइंट पर 18 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। यह तीन शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक, दूसरी दोपहर 3 से रात 11 बजे तक और तीसरी रात 11 से सुबह 7  बजे तक रहेगी। इस तरह तीन शिफ्ट में कुल 54 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Related Articles

close