शिप्रा विहार कॉलोनी के घर से पुलिस ने दबोचे 15 जुआरी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी स्थित शिप्रा विहार कॉलोनी की बैंड वाली गली में गुरुवार शाम एक मकान से पुलिस की टीम ने 15 जुआरियों को पकड़ा है। सभी ने यहां एक मकान को जुआ का अड्डा बना रखा था। खुद का मकान का मालिक भी जुआ खेलते हुए धरा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, नागझिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। रात करीब 8 बजे पुलिस की टीम ने बैंड वाली गली स्थित मकान की घेराबंदी की और यहां से 15 जुआरियों को हिरासत में लिया। पुलिस के पहुंचते ही इनमें खलबली मच गई।

इनके नाम इरफान पिता इकबाल निवासी खैराती मस्जिद के पास महाकाल, इमरान निवासी दानीगेट, अबु बकर निवासी तोपखाना, लियाकत अली निवासी खंदार मोहल्ला, बबलू उर्फ मजीद निवासी खंदार, भूरा उर्फ कमर हुसैन निवासी नलिया बाखल, आरिफ, मोहम्मद अकील निवासी आगर नाका, जावेद निवासी खंदार, मोहम्मद शोएब निवासी तोपखाना, शादाब उर्फ शहजाद निवासी जांसापुरा, इमरान हुसैन निवासी महाराजवाड़ा के पास, इरशाद निवासी आगर नाका, इरफान निवासी जांसापुरा और इकबाल निवासी हेलावाड़ी है। इनके पास से पुलिस ने 70 हजार 460 रुपए, 14 मोबाइल जब्त किए हंै। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।










