पुलिस ने काम्बिंग गश्त में पकड़े 26 स्थायी, 69 गिरफ्तारी वारंटी

238 गुंडों व जिलाबदर को घर पर किया चैक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन। पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने व श्रावण मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी के पहले बीती रात शहर और देहात थानों में काम्बिंग गश्त करते हुए गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ की गई।

पुलिस ने बताया कि शहर व देहात थानों में काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 26 स्थायी वारंटी, 69 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराये गये इनके अलावा 238 गुंडा बदमाशों को उनके घर पहुंचकर चैक किया गया।
22 जुलाई से प्रारंभ होने वाली सावन की सवारियों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्ािा, अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये एएसपी, सीएसपी एवं एसडीओपी द्वारा थानों की टीमें बनाकर कांबिंग गश्त की गई।
रात 10 बजे से शुरू हुई पुलिस की धरपकड़ देर रात 2 बजे तक चलती रही। इस दौरान पुलिस ने गुण्डे बदमाशों के घरों के साथ ही संदिग्ध स्थानों पर भी दबिश दी।








