ड्रिंक एंड ड्राइव में पुलिस ने बाइक पकड़ी जुर्माने का सुना तो युवक ने फांसी लगाई

पत्नी खाना बनाती रह गई, दरवाजा तोडक़र निकाली लाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चैकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर बाइक चलाने वाले युवक को पकड़ा। उसका अस्पताल में मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने वाहन जब्त किया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
सरस्वती नगर ढांचा भवन निवासी 35 वर्षीय पुरुषोत्तम पिता शंकरलाल मजदूरी करता था। सोमवार शाम वह अपनी बाइक से कोयला फाटक से गुजर रहा था। चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने उसे रोका। वाहन के कागजात मांगे व शराब पीने की जांच की। पुरुषोत्तम के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की शंका होने पर उसका चरक अस्पताल में मेडिकल कराया गया जिसमें उसके द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और उसे बताया कि कोर्ट में जुर्माना भरकर अपना वाहन छुड़वाना। इसी से क्षुब्ध होकर पुरुषोत्तम घर गया और दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जीजा को फोन पर दी थी जानकारी
पुरुषोत्तम ने मोबाइल पर अपने जीजा महेश टटवाल को चैकिंग में बाइक पकड़ाने की जानकारी दी थी। महेश टटवाल ने यातायात थाने पर संपर्क किया जहां से उन्हें कोर्ट के व्यक्ति का नंबर दिया गया। महेश ने उस नंबर पर बात की तो संबंधित ने जवाब दिया कि वकील के साथ सुबह कोर्ट आना, जुर्माना भरने के बाद बाइक छूट जाएगी।
दरवाजा तोडक़र फंदे से उतारा
महेश टटवाल ने बताया कि पुरुषोत्तम अपने घर पहुंचा। उसकी पत्नी निर्मला जाटवा आगे के कमरे में खाना बना रही थी। कुछ देर बाद पत्नी पीछे के कमरे में पहुंची। अंदर से दरवाजा बंद था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। दरवाजा तोडक़र देखा तो पुरुषोत्तम फांसी पर लटका था। उसे पहले प्रायवेट अस्पताल ले गए फिर चरक अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
जनवरी में खरीदी थी बाइक
महेश टटवाल ने बताया कि पुरुषोत्तम ने जनवरी में नई बाइक खरीदी थी। वह मजदूरी करता था, जिससे बाइक की किश्त चुकाता था। उसके तीन बच्चे हैं।