पुलिस ने पकड़े नशे के सौदागर

उज्जैन। मुखबिर की सूचना पर ऑटो में शराब ले जा रहे नशे के दो सौदागरों को पंवासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी प्लेन शराब के 350 क्वार्टर और ऑटो जब्त किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, पंवासा थाने पर पदस्थ एएसआई सावित्री कटारा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ऑटो रिक्शा क्र. एमपी 09 टी 6383 अवैध रूप से देशी शराब लेकर देवास रोड से गरोठ रोड होते हुए उज्जैन की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की।
कुछ ही देर में ऑटो आता दिखा जिसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक की दो बोरियों एवं काले रंग के झोले में 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 28 हजार रुपए है। इसके बाद पुलिस ने ऑटो में बैठे भरत पिता भगवान सिंह मांझी (24) और गुलाब पिता नारायण सिंह सोलंकी (58) निवासी दोनों निवासी देवास को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।