एमआईटी रोड पर बुलेट पर शराब ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने पकड़ा

27 हजार रुपए कीमत के 300 क्वार्टर जब्त, पुराने रिकॉर्ड भी मिले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शराब तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन भी ले रही है, बावजूद इसके ऐसे मामले रोज सामने आ रहे हैं। अब नरवर पुलिस ने बुलेट पर अवैध रूप से शराब ले जा रहे तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से देशी प्लेन शराब के 300 क्वार्टर यानी 54 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
नरवर पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे पिपलौदा का रहने वाला मुकेश पिता श्रवणलाल सोलंकी बुलेट पर अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे एमआईटी रोड से पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी प्लेन शराब के 300 क्वार्टर मिले जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त की गई शराब की कीमत २७ हजार रुपए है। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
लगातार तस्करों को दबोच रही पुलिस
विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पुलिस कार्रवाई कर तस्करों को दबोच रही है। इसके अलावा चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि इस पर लगाम लगाई जा सके।








