पुलिस सामुदायिक भवन भी सुरक्षित नहीं नाबालिग ने उपहार के लिफाफों का बैग उड़ाया

विवाह समारोह चोरों के निशाने पर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विवाह समारोह चोरों के निशान पर है। शहर में दो स्थानों से चोरों ने लिफाफों,उपहार और आभूषण से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। खास बात तो यह कि एक घटना स्थल पुलिस लाइन स्थित पुलिस सामुदायिक भवन है।

देवास रोड़ स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित विवाह कार्यक्रम के दौरान लिफाफों के बैग पर चोर हाथ साफ कर गया। वारदात को अंजाम देते एक नाबालिग चोर ड्रोन कैमरे की गिरफ्त में आया। सांई विहार कॉलोनी निवासी हेमराज पिता सिद्धनाथ मालवीय के पुत्र का विवाह समारोह पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था। इस दौरान परिवार के सदस्य और रिश्तदार फोटो सेशन में व्यस्त थे,तभी एक नाबालिग स्टेज से लिफाफों से भरा बैग लेकर चला गया। मामले में हेमराज मालवीय द्वारा थाना माधव नगर पुलिस को आवेदन दिया गया है। वहीं प्राप्त विडियो फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही।
आभूषण और नकदी से भरा बैग चोरी
इसी प्रकार इंदौर रोड स्थित कान्हा परिसर में शादी समारोह के दौरान स्टेज से आभूषण व नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। महाकाल वाणिज्य केंद्र निवासी निगम परिवार में शादी समारोह था। इस दौरान स्टेज पर जब दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार के लोगों का फोटो शूट कार्यक्रम में परिवार के सदस्य व्यस्त हुए हो गए। इसी दौरान स्टेज के पास ही कुर्सी पर रखा आभूषण,उपहार में मिले नकदी लिफाफों से भरा बैग कोई उठा ले गया।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्ण निगम निवासी महाकाल वाणिज्य केंद्र की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि पूर्व में शादी समारोह के दौरान इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं व बदमाश इसमें नाबालिगों का उपयोग कर रहे हैं व उसे नए कपड़ों में इस तरह भेजते हैं कि कोई शक नहीं कर पाए व मौका मिलते ही नाबालिग बैग उठाकर निकल जाता है।









