पुलिस आरक्षक भर्ती…. सितंबर अक्टूबर में होगा फिजिकल टेस्ट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पुलिस में आरक्षकों के 7411 के लिए इस बार फिजिकल टेस्ट में पांच गुना के स्थान पर सात गुना से ज्यादा 58 हजार 730 उम्मीदवार शामिल होंगे। फिलहाल फिजिकल टेस्ट की तारीख का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि फिजिकल टेस्ट बरसात के बाद सितंबर-अक्टूबर में होगा। इस प्रकार मध्यप्रदेश पुलिस को 7411 नव आरक्षक मिलने में डेढ़ साल का समय लगेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने और ट्रेनिंग में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा।पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा ले सकें, इसलिए इस बार सात गुना उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे। पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण में टेस्ट होना है। इसकी तारीख का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। बरसात के बाद ही नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

सात गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में बुलाया
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 के 7411 पदों के लिए 9 लाख 67 हजार 118 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (पीईबी) द्वारा आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 6 लाख 52 हजार 57 उम्मीदवार शामिल हुए थे। पिछली भर्ती तक नियम था कि जितने पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है, उसके पांच गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम उम्मीदवार के बराबर अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को फिजिकल में शामिल किया जाएगा। वर्ष-2023 में हुई भर्ती परीक्षा के नियम में संशोधन किया गया था। ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को मौका देने के लिए इस बार सात गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में बुलाया गया है। साथ ही अंतिम उम्मीदवार के बराबर प्राप्त अंक वाले सभी उम्मीदवारों भी फिजिकल में शामिल होंगे।








