Advertisement

डॉक्टर के घर में डकैती डालने का प्लान पुलिस ने किया फेल, दो बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन। डॉक्टर के घर में डकैती डालने के प्लान बना रहे 7 बदमाशों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पांच आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले जिन्हें महिदपुर पुलिस तलाश कर रही है। महिदपुर पुलिस ने बताया कि ३१ अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गंगावाड़ी मंदिर के पास मेला ग्राउंड पर कुछ संदिग्ध बैठकर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां बैठे लोगों ने भागने लगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसमें से पुलिस ने दो बदमाश हितेश उर्फ पंकज पिता नागूलाल विश्वकर्मा (28 ) निवासी बैजनाथ हालमुकाम बोहरा बाखल, महिदपुर और दलपत सिंह पिता मोहन सिंह पवार (35) निवासी लसूडिय़ा श्रीपथ हालमुकाम राजेंद्र मार्ग, महिदपुर को गिरफ्त में ले लिया। इनके पांच साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है। दोनों बदमाशों के पास से एक नकली पिस्टल, धारदार चाकू, एक लोहे का पाइप, एक बांस का डंडा, थैली में रखे पांच काले कपड़े, 10 ग्लब्स एवं लाल मिर्च पावडर जब्त किया है।

डॉक्टर का घर था निशाने पर : आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ महिदपुर रोड स्थित पेशे से चिकित्सक डॉ. बालचंद्र राठौर के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। टीआई एनबीएस परिहार ने बताया कि डॉक्टर के बेटे की नागदा में शादी है, पूरा परिवार वहां है और घर सूना था। फिलहाल डॉक्टर से चर्चा नहीं हो सकी है। इधर, पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है जिसमें उनके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Related Articles