रेलवे स्टेशन पर पुलिस को ट्रॉली बैग में मिली शराब

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दिल्ली बम धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री तलाश रही पुलिस को अवैध शराब मिली है। जो सूटकेश में गुजरात ले जाई जा रही थी। जीआरपी पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान दो युवकों से 34 शराब की बोतलें जब्त की है। आरोपियों के नाम धीरज पुत्र रामप्रसाद कैथवास (30) निवासी नीलगंगा मार्ग छुमछुम बाबा की दरगाह के पास तथा जयंत पुत्र कमल राव उम्र 30 वर्ष निवासी कंचन विहार कालोनी नीलगंगा हैं। दोनों युवक प्लेटफार्म नं. ८ पर लिफ्ट के समीप खड़े थे। शंका होने पर इन्हेें रोककर सामान की जांच की गई तो इनके बैग व ट्रॉली बैग में से 34 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोगुने से भी ज्यादा भाव मिलते हैं गुजरात में
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे यह शराब गुजरात के राजकोट ले जा रहे थे। वहां उन्हें इन बोतलों के दोगुने से भी ज्यादा भाव मिलते हैं। उन्होंने ये बोतलें उज्जैन के बाहर स्थित शराब दुकानों से खरीदी थी। आमतौर पर ट्रॉली बेग आदि की चैकिंग पुलिस नहीं करती इस कारण वे ट्रॉली बेग रखकर में शराब की बोतले ले जा रहे थे।









