Advertisement

नाश्ता करने जाने का बोलकर निकली थी पुलिस को झालावाड़ में मिली नाबालिग

अपनी पसंद की शादी नहीं करने के कारण नाराज होकर छोड़ा था घर, पुलिस ने परिजन को सौंपा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पसंद से शादी नहीं करने के कारण परिजनों से नाराज होकर नाबालिग ने घर छोड़ दिया। वह घर से नाश्ता करने जाने का बोलकर निकली थी लेकिन फिर नहीं लौटी। मामले में चिमनगंज पुलिस ने उसे राजस्थान के झालावाड़ से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल, 15 नवंबर को फरियादिया ने चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका 16 वर्षीय बेटी 13 नवंबर को नाश्ता करने जाने का बोलकर घर से निकली थी लेकिन फिर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन पता नहीं चलने पर फरियादिया ने बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले जाने की शंका में चिमनगंज मंडी थाने में शिकायत की।

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर विशेष टीम बनाई जिसने आसपास एवं संदिग्ध स्थानों पर तलाश, की, सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस की जो झालावाड़ मिली। इसके बाद टीम झालावाड़ पहुंची और नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर चिमनगंज थाने लाया गया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह अपने परिजनों द्वारा पसंद से शादी नहीं करने के कारण नाराज होकर घर से चली गई थी। जरूरी कार्रवाई के बाद नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Related Articles