तीन थानों की पुलिस ने पकड़ा 3 किलो 137 ग्राम गांजा

By AV News

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जिले में चला अभियान

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर व आसपास के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में गांजा, स्मैक, एमडी ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने जिले में अभियान चलाया। इसके तहत तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह से तस्करों को पकडक़र कुल 3 किलो 137 ग्राम गांजा जब्त किया।

तराना थाना पुलिस ने बताया कि तिलकेश्वर मंदिर के सामने से मोहम्मद उर्फ गब्बर निवासी तराना को 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

उसके खिलाफ पूर्व से 3 अपराध दर्ज हैं। इसी प्रकार इंगोरिया पुलिस ने धुरेरी यात्री प्रतीक्षालय से राधेश्याम पिता संजय निवासी ग्राम गुलरीपाड़ा थाना बदनावर जिला धार को 1 किलो 587 ग्राम गांजा जब्त किया और माकड़ोन पुलिस ने तनोडिय़ा रूपाखेड़ी रोड स्थित राधास्वामी सत्संग चिरडी के सामने से परसौली निवासी माणकलाल पिता बापूलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से 750 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि अभियान मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।

आगामी समय में भी इस प्रकार की कार्यवाहियों को किया जाएगा ताकि जिले को मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से मुक्त किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के अपराधों के प्रति सजग रहें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

Share This Article