डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को 2 थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

चोरी की 5 बाइक जब्त, दो बोर बंदूक, देशी कट्टा, चाकू सहित अन्य हथियार हुए जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। खाचरौद और भाटपचलाना थाना पुलिस की टीम ने डकैती की योजना बना रहे बदमाशों की घेराबंदी की इनमें 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि 3 भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से हथियार, बाइक आदि जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी खाचरौद धनसिंह नलवाया व थाना प्रभारी भाटपचलाना एस.एस.चौधरी की टीम ने क्षेत्र में सूत्र स्थापित किये तथा तकनीकी आधार पर भी जानकारी लेकर कंजरो के आने जाने के मार्ग, रुकने के स्थान आदि चिह्नित किए गए। डेढ़ माह के प्रयास के बाद ग्राम बेड़ावन्या थाना खाचरौद रेल्वे अंडर ब्रिज के पास डकैती की योजना बना रहे बदमाशों के गिरोह की घेराबंदी कर दबिश दी।

5 पकड़ाए, तीन अंधेरे में भागे

दो थानों की पुलिस ने घेराबंदी के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्त में लिया जबकि तीन बदमाश रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से चोरी की 5 बाइक, देशी कट्टा एवं 12 बोर दो नाल की बंदूक मय जिंदा राउंड के जब्त किये गये। गिरफ्त में आए बदमाशों ने वाहन चोरियां कबूली है। जिनसे रिमाण्ड पर पूछताछ की जा रही है।

कंजर डेरे में रहने वाले हैं बदमाश: गिरफ्त में आए सुरेन्द्र उर्फ शेलेन्द्र कंजर 21 वर्ष, प्रकाश कंजर 29 वर्ष, लखन कंजर 32 वर्ष, बंटी कंजर 20 वर्ष सभी निवासी कंजर डेरा राजस्थान के हैं, जबकि मांगीलाल पिता सुखराम बागरी 52 साल निवासी ग्राम बिरियाखेड़ी थाना बिरलाग्राम है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नाम रामसिंह गुर्जर, हिम्मत उर्फ हेमंतिया पिता विक्रम कंजर, गोकुल पिता झाला कंजर, दरबार सिंह गुर्जर बताए हैं। पुलिस ने कंजरों को पनाह देने वाले मांगीलाल पिता सुखराम बागरी 52 साल को गिरफ्तार किया है, जबकि रामसिंह गुर्जर, दरबार सिंह गुर्जर फरार हैं।

Related Articles

close