सर्दी से बचने के लिए पुलिस को रात में गर्मागर्म चाय

पुलिसकर्मियों की सेहत के लिए एसपी की पहल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन। कड़कड़ाती सर्दी में देर रात गश्त और चैकिंग में लगे पुलिसकर्मियों की सेहत के मद्देनजर एसपी प्रदीप शर्मा ने विशेष व्यवस्था की शुरुआत की है। इसमें अब रात में शहर के अलग-अलग चैकिंग पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मागर्म चाय मिल रही। इसके लिए उन्हें कई जाने की जरूरत भी नहीं।
एक थर्मल पेंट्री वैन उन तक पहुंचकर चाय सर्व कर रही है। इसके अलावा गश्त करने वाले अधिकारियों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से पुलिसकर्मियों को ना सिर्फ ठंड से राहत मिलेगी बल्कि पुलिस का मूवमेंट भी लगातार बना रहेगा। बताया जा रहा है कि इस व्यवस्था को शुरू हुए दो से तीन दिन हो चुके हैं। यह व्यवस्था पूरी सर्दी में जारी रहेगी।
Advertisement








