संवेदनशील इलाकों में पुलिस रखेगी सीसीटीवी कैमरों और ड्र्रोन से नजर

फूल डोल चल समारोह 3 सितंबर को, पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक में रूपरेखा तय
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। जलझूलनी एकादशी पर ३ सितंबर को निकलने वाले फूल डोल चल समारोह को शांति और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक हुई जिसमें रूपरेखा तय की गई।
इसमें तय किया कि चल समारोह अपने निर्धारित समय पर शुरू होंगे और समापन भी समय अनुसार ही होगा। सुरक्षा के लिहाज से पूरे रूट पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। भीड़ नियंत्रण एवं ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अलग-अलग पॉइंट्स पर अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, मोबाइल गश्त, सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
चल समारोह में नगर निगम द्वारा मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था के साथ आपातकालीन स्थिति में सहयोग के लिए जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पण व अनुशासन से काम करने की सहमति दी और पुलिस, नगर निगम, प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के बीच समन्वित कार्ययोजना के तहत आयोजन को संपन्न करवाने पर जोर दिया। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, नितेश भार्गव, एसडीएम लक्ष्मीकांत गर्ग, नगर निगम के सहायक आयुक्त संतोष टैगोर सहित नगर निगम व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।