पीएचक्यू ने 27 मई तक मांगी जानकारी
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इसे देखते हुए सरकार ने एक ही जिले में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को इधर-उधर करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में पिछले तीन वर्ष से एक ही जिले में पदस्थ पुलिस निरीक्षक हटाए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से इस संबंध में जानकारी मांगी है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में भेजने की कवायद प्रारंभ कर दी है। गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से 31 जनवरी की स्थिति में ऐसे निरीक्षकों (इनमें उप निरीक्षक से कार्यवाहक निरीक्षक बने अधिकारी भी शामिल हैं) के संबंध में 27 मई तक जानकारी मांगी गई है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसे कार्यवाहक निरीक्षक जो उप निरीक्षक के पद पर रहते हुए उसी जिले में कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदस्थ हो गए हैं और उनकी सेवाएं भी तीन साल से अधिक हो गई तो ऐसे कार्यवाहक निरीक्षकों की सेवाकाल की गणना भी उप निरीक्षक की पदस्थापना दिनांक से की जाएगी। चार वर्ष की अवधि में उसी जिले में पूर्व में निम्न पद पर पदस्थ रहे हैं या अन्यत्र जिला से स्थानांतरित होकर उसी जिले में वापस आए हैं तो उनकी पूर्व तैनाती अवधि को भी गणना में शामिल किया जाएगा।