Advertisement

पुलिस ने पति के पास शराब रखी और वीडियो बना लिया

थाने में जहर खाने वाली महिला का आरोप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चरक में इलाज जारी हालत में सुधार

उज्जैन। झिंझर कांड के आरोपी जूना सोमवारिया निवासी युवक को खाराकुआं पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में जहर खाने वाली उसकी पत्नी की हालत में शुक्रवार को सुधार आ गया। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने ही पति के पास शराब रखी और वीडियो बनाकर पकड़ लिया।

Advertisement

दरअसल, शहर के चर्चित मामलों में से एक जहरीली शराब झिंझर कांड में आरोपी रहे सिकंदर खान निवासी जूना सोमवारिया को खाराकुआं पुलिस ने गुरुवार रात को हिरासत में लिया था। जिसके बाद सिकंदर ने थाने में बोतल से अपना सिर फोडक़र खुद को घायल करने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने पर उसकी पत्नी शबनम खान थाने पहुंची जहां उसकी पुलिसकर्मियों से बहस हुई जिसके बाद उसने जहर खा लिया जिसे तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। शुक्रवार सुबह उसकी हालत में सुधार था। उसने बताया उसका पति सिकंदर छत्रीचौक पर पर्स की दुकान लगाता है।

गुरुवार रात उसके साथ काम करने वाला गुड्डू घर पर पर्स देने आया था और कहा कि सिकंदर को पुलिस पकडक़र ले गई है। जब थाने पहुंची तो वह नहीं मिला, पता चला कि पुलिस उसे क्षीरसागर ले गई है लेकिन वहां पहुंची तो वहां भी कोई नहीं था। इसके बाद फिर थाने पहुंची तो पति का सिर फूटा था और जगह-जगह चोट लगी थी, इसे लेकर उसकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई जिसके बाद रात करीब 10.30 बजे उसने थाने में जहर खा लिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति को क्षीरसागर ले गई और वहां उसके पास शराब रखकर वीडियो बना लिए। मैंने टीआई से मिलने का प्रयास किया लेकिन वह उठकर चले गए। शबनम ने बताया कि उसका एक १० साल का बेटा है और पति ही उसका सहारा है। उसके बिना वह कहां जाएगी। उसने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग
भी की।

Advertisement

टीआई ने रिसीव नहीं किया कॉल: इस संबंध में खाराकुआं थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय से उनके मो. नं. 88898-88810 पर कॉल कर बात करना चाही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जब भी उनका पक्ष मिलेगा, उससे आपको अवगत करवाया जाएगा।

Related Articles