सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, संदिग्ध हालत में मिले युवक और युवती

मुनिनगर स्थित महाकाल ट्रेजर कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने मारा था छापा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सेक्स रैकेट की सूचना पर मुनिनगर के सामने दो तालाब स्थित एक कॉम्प्लेक्स में नीलगंगा पुलिस ने मंगलवार दोपहर छापा मारा। यहां से पुलिस को युवक-युवती संदिग्ध होते में मिले। जिन्हें पुलिस थाने ले गई।
दरअसल, नीलगंगा पुलिस को कई दिनों से मुनिनगर स्थित महाकाल ट्रेजर नामक कॉम्प्लेक्स में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी जिसके बाद छापा मारा गया। कॉम्प्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर दुकान नंबर 301 पर जब पुलिस पहुंची तो दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को एक युवक और युवती मिले। यहां एक बेड भी लगा हुआ था।
संदिग्ध परिस्थिति में पाए जाने पर दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। अब पुलिस दोनों के क्राइम रिकॉर्ड की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के दौरान टीआई तरुण कुरील, एसआई वर्षा सोलंकी, प्रधान आरक्षक कपिल राठौर, मुकेश चौहान, आरक्षक पुष्पराज सिंह, दीपक दिनकर मौजूद रहे।









