चोरी गई बाइक पुलिस ने बिना कार्रवाई लौटाई

चोरों पर मुकदमे का कहा तो फरियादी पर हमला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी पुलिस द्वारा चोरी गई नई बाइक बिना कार्रवाई लौटाने का मामला सामने आया है। फरियादी ने जब चोरों पर कार्रवाई का कहा तो थोड़ी देर बाद बदमाशों ने युवक पर चाकू हमला कर उसे घायल कर दिया।
मक्सी रोड पर करोंदिया निवासी मिस्त्री भीमसिंह पिता पूनमचंद चौहान (32) की ढाई महीने पहले खरीदी पल्सर बाइक 1 नवंबर की रात करोंदिया शराब की दुकान से चोरी हो गई थी। भीमसिंह ने बताया उसने चोरी की रिपोर्ट नागझिरी थाने में लिखाई, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिया। लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। भीमसिंह ने बताया कि ५ नवंबर की शाम को नागझिरी टीआई कमल निगवाल ने बुलाकर उसे बाइक लौटा दी। जब उसने बदमाशों पर कार्रवाई का कहा तो पुलिस ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि तुम्हे अपनी बाइक मिल गई, कार्रवाई से क्या करना।
रात में ही फरियादी पर हमला
भीमसिंह ने बताया कि वो 5 नवंबर को बाइक लेने के बाद अपने परिवार के साथ तीन टू व्हीलर से दीप दान करने शिप्रा नदी गए थे। लौटते वक्त रात करीब 10 बजे पाण्ड्याखेड़ी में इन्हें चोरी के मामले में आरोपी बदमाश गौतम, विशाल और निक्की ने इन्हें रोक लिया। इन्होंने भीमसिंह और बाइक पर बैठे भाई गौतम को पीटना शुरू कर दिया। भीमसिंह के सिर में चाकू मार दिया और भाग गए। अस्पताल में इलाज करा रहे भीमसिंह ने बताया कि जब ये हमले की शिकायत करने पंवासा थाने गए तो पुलिस ने इनकी बाइक लेकर बिना कार्रवाई किए थाने से भगा दिया। इसके बाद ये सीधे चरक अस्पताल आए जहां भीमसिंह और भाई गौतम का इलाज चल रहा है। इस मामले में पंवासा टीआई गामर मंडलोई से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने चर्चा नहीं की।
मुझे कुछ नहीं कहना
फरियादी को उसकी बाइक मिल गई और क्या चाहिए। आपको जो लिखना है वह लिखो। मुझे कुछ नहीं कहना।
-कमल निगवाल, टीआई नागझिरी
मामला दिखवाता हूं
मामला मेरी जानकारी में नहीं है। पूरा मामला दिखवाता हूं। फिर कार्रवाई करेंगे।
– प्रदीप शर्मा, एसपी









