Advertisement

बहला-फुसलाकर ले गए नाबालिग को पुलिस ने राजकोट से ढूंढ निकाला

माता-पिता के सुपुर्द किया, आरोपी को जेल भेज दिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अपहृत बालक-बालिकाओं को ढूंढने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बडऩगर पुलिस ने नाबालिग बालिका को राजकोट (गुजरात) से सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि १५ अगस्त को फरियादी ने बडऩगर थाने में अपनी 15 साल की बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और विशेष टीम गठित की। टीम ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी। इसी बीच पुलिस को नाबालिग के राजकोट में होने की सूचना मिली जिसके बाद टीम ने आरोपी शुभम पिता बल्लू डोडिया निवासी ग्राम खेड़ावदा, थाना भाटपचलाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालिका को बरामद किया। इसके बाद नाबालिग को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।

Advertisement

घट्टिया पुलिस ने नाबालिग को तलाशा
इसी तरह घट्टिया थाने में 19अगस्त को फरियादी ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की थी और विशाल चाकरे पर संदेह जताया था। मामले में केस दर्ज कर टीआई करण खोवाल के नेतृत्व में टीम ने लगातार तलाश करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया। उसके कथनों और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अपराध सदर में धारा 64, 64(2)(एम) बीएनएस 2023 एवं धारा 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। साथ ही आरोपी विशाल पिता कुंवर चाकरे (22) निवासी हरिजन मोहल्ला, ग्राम रणगांव, थाना जावर, जिला खंडवा, हालमुकाम निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल घट्टिया को गिरफ्तार किया।

Advertisement

Related Articles