आरोपी बोले – गाय हमारी माता है पुलिस हमारी बाप है
थाना घट्टिया पुलिस द्वारा गौवंश के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता
उज्जैन : घट्टिया पुलिस ने सोमवार को गौवंश को मारने वालों का जुलूस निकाला।आरोपी इस दौरान गाय हमारी माता है पुलिस हमारी बाप है के नारे लगाते रहें।
थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया ने बताया कि ज़ैथल टेक चौराहे के पास खाली प्लाट पर आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू व शेरू मेवाती गोवंश को बांधकर उनका वध कर रहे थे। लोगों के आने पर तीनों भाग गए थे। दो को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला जबकि तीसरा आरोपी शेरू मेवाती फरार है।