नियमित ड्यूटी खत्म होने के बाद भी थानों पर ही रहेंगे पुलिसकर्मी

19 तक लागू रहेगा आदेश : त्योहारों के इंतजाम और राष्ट्रपति आगमन की तैयारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। आगामी दिनों में मिलादुन्नबी, अनंत चौदस व अन्य पर्व होने के साथ ही राष्ट्रपति का आगमन भी होना है। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से सभी थानों में ड्यूटी खत्म होने के बाद भी पुलिसकर्मियों को थाने में ही उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये गये हैं।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में पर्व और त्यौहारों के साथ ही राष्ट्रपति का आगमन होना है। ऐसी स्थिति में जिले के सभी थानों में 8 से 10 पुलिसकर्मी एक समय में उपस्थित रहना अनिवार्य है। इसी के मद्देनजर निर्देश जारी किये गये हैं कि 19 सितम्बर तक ड्यूटी ऑफ होने के बाद भी पुलिसकर्मी थाने पर ही उपस्थित रहेंगे। इधर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर होटल, लॉज, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर भी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं प्रत्येक थानों दो-दो आरक्षक चीता पार्टी के रूप में इंसॉस रायफल के साथ शहर में ड्यूटी कर रहे हैं।
सिक्स लेन भूमिपूजन, महाकाल दर्शन करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को सबसे पहले रुद्राक्ष होटल के पास इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का भूमि पूजन,स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करने के बाद महाकालेश्वर मंदिर जाएगी। महामहिम के उज्जैन आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन सहित 2000 अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जा रहा है। शुक्रवार को संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा द्वारा तैयारियों की समीक्षा की। अन्य अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।








